स्पोर्ट्स

गौतम गंभीर की बात से असहमत दिखे आकाश चोपड़ा 

नई दिल्ली  
भारत के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने हाल ही में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की कप्तानी की तुलना करते हुए कहा था कि धोनी कप्तान रहते काफी भाग्यशाली रहे कि उन्हें बेहतरीन टीम मिली। स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में गंभीर ने यह भी कहा था कि गांगुली ने अपनी कप्तानी में धोनी की तुलना में टीम में कई मैच जिताने वाले खिलाड़ी तैयार किए थे।

भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि वह टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी के बीच किए तुलना से सहमत नहीं है। आकाश ने कहा कि वह गंभीर की इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते कि गांगुली ने धोनी की तुलना में टीम में ज्यादा मैच जिताने वाले खिलाड़ी तैयार किए थे। उन्होंने कहा कि धोनी ने बेहतरीन तरीके से टीम बनाई और 2017 में कप्तानी छोड़ने के बाद उस टीम को कप्तान विराट कोहली को सौंपी।

आकाश ने कहा कि धोनी को कप्तान बनने के बाद अलग तरह की चुनौती का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि गंभीर का यह दावा गलत है। उन्होंने कहा कि धोनी की कप्तानी में सुरैश रैना, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्या रहाणे, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट जैसे खिलाड़ी ने अपनी करियर में मुकाम हासिल किया औऱ टीम को मैच जिताने वाले खिलाड़ी बने।

दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धियों की बात करें तो सौरव गांगुली के कप्तान रहते भारत ने 49 में से 21 टेस्ट मैच जीते थे जबकि 76 वनडे मैच में टीम को जीत हासिल हुई थी। गांगुली की कप्तानी में टीम 2002 में चैम्पियंस ट्रॉफी की संयुक्त विजेता बनी थी साथ ही इसी साल टीम ने इंग्लैंड को उनके घर में नेटवेस्ट सीरीज में हराकर यादगार जीत हासिल की थी। इसके अगले भारत ने क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी जहां टीम को मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। 

धोनी की बात करें तो उनकी कप्तानी में भारत ने आईसीसी के तीनों खिताब हासिल किए हैं साथ ही टेस्ट क्रिकेट में पहली बार नंबर वन टीम बनी। धोनी की कप्तान रहते भारत ने टेस्ट क्रिकेट में 60 में से 27 और 110 वनडे मैच भी जीते। धोनी ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम का बागडोर संभाली।

Back to top button