स्पोर्ट्स

मोहम्मद शमी ने चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले में सबसे कम वनडे में 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने

नई दिल्ली
मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले में सबसे कम वनडे में 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सकलैन मुश्ताक और ट्रेंट बोल्ट से आगे निकल गए हैं। हालांकि लिस्ट में पहले स्थान पर मिशेल स्टार्क हैं।

इसी के साथ ही जहां तक गेंदों के मामले में 200 विकेट का सवाल है तो शमी ने सभी को पछाड़ दिया है और सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में भी मिशेल स्टार्क पहले नम्बर पर थे। इतना ही नहीं शमी आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट विकेट लेने वाले प्लेयर भी बन गए हैं।

सबसे कम वनडे में 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
102 मिशेल स्टार्क
105 मोहम्मद शमी
104 सकलैन मुश्ताक
107 ट्रेंट बोल्ट
112 ब्रेट ली
117 एलन डोनाल्ड

सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट
5126 मोहम्मद शमी
5240 मिशेल स्टार्क
5451 सकलैन मुश्ताक
5640 ब्रेट ली
5783 ट्रेंट बोल्ट
5883 वकार यूनिस

किस देश के खिलाफ कितने विकेट
6 अफगानिस्तान
39 ऑस्ट्रेलिया
12 बांग्लादेश
27 इंग्लैंड
3 आयरलैंड
1 नेपाल
0 नीदरलैंड
37 न्यूजीलैंड
5 पाकिस्तान
13 साऊथ अफ्रीका
11 श्रीलंका
37 विंडीज
9 जिमबाब्वे

ICC टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट (WC+CT+T20WC)
72-मोहम्मद शमी
71- जहीर खान
68-जसप्रीत बुमरा
65-रविन्द्र जड़ेजा
59- रविचंद्रन अश्विन
50 – हरभजन सिंह

गौर हो कि दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरूआत की और 35 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। लेकिन भारत के खराब फिल्डिंग की वजह और तौहीद हृदोय तथा जकर अली की छठी विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी टीम को सम्मान जनक लक्ष्य की और ले गई।

Leave a Reply

Back to top button