स्पोर्ट्स

रोहित की वजह से चैम्पियंस ट्रॉफी मैच के दौरान अक्षर पटेल उस समय हैट्रिक से चूक गए

दुबई
बांग्लादेश के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी मैच के दौरान अक्षर पटेल उस समय हैट्रिक से चूक गए जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कैच छोड़ दिया। हालांकि रोहित को भी इस गलती का एहसास हुआ और वह अपनी मिस फिल्डिंग के कारण जमीन पर जोर-जोर से हाथ पटकते हुए नजर आए।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 9वें ओवर में अक्षर गेंदबाजी करने उतरे। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर तनजीद हसन को और तीसरी गेंद पर मुश्फिकुर रहीम को आउट किया। इस दौरान दोनों बार उन्हें विकेटकीपर केएल राहुल का साथ मिला जिन्होंने कैच लपका। ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने जकर अली का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी करने के लिए गेंद डाली जो स्लिप में रोहित के हाथों में गई लेकिन वह छू गई।

गेंद जैसे ही रोहित के हाथों में गई तो वह नर्वस हो गए जिससे उन्होंने गेंद को अंत तक पकड़ने का प्रसाय किया। लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। गलती पर दूसरों पर गुस्सा निकालने वाले रोहित ने खुद को भी नहीं बख्शा और जमीन पर हाथ पटकते हुए नजर आए। यह नजारा कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Leave a Reply

Back to top button