स्पोर्ट्स

भारत को डेविड वॉर्नर-स्टीव स्मिथ की वापसी से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा: गौतम गंभीर

नई दिल्ली 
भारत को इस साल के अंत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है। टीम वहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और वर्तमान में दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की तारीफ की है और उम्मीद जताई है कि टीम फिर से कंगारुओं के खिलाफ जीतने में सफल रहेगी और उन्हें डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के वापस आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 

बता दें कि भारतीय टीम ने 2018-19 में कंगारुओं को पहली बार उनके घर में टेस्ट सीरीज में हराया था। यह कारनामा इससे पहले कोई भी भारतीय टीम नहीं कर पाई थी। इस सीरीज में बल्लेबाजी में चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, विराट कोहली और गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस सीरीज में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं खेले थे क्योंकि बॉल-टैम्परिंग के चलते उन पर एक साल का बैन लगा था। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं और दोनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो चुकी है।
 
गंभीर ने आगे कहा कि भारत के पास वो तेज गेंदबाज हैं जो कैसी भी कंडीशन में किसी भी टीम को चुनौती दे सकते हैं। मुझे यकीन है कि पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हमने जो कामयाबी हासिल कि उसको देखते हुए तो जब हम दौरे पर जाएंगे तो मेजबान को कड़ी चुनौती पेश करेंगे। गौतम गंभीर ने इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी अपनी राय दी है जिस पर आईसीसी द्वारा अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

गंभीर ने कहा कि देखिए इस तरह के फैसले लेना कतई आसान नहीं है। यह काफी सोच समझकर लेने वाला फैसला है। मुझे पूरी उम्मीद है आईसीसी इस पर जल्द कोई फैसला लेगी। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से मार्च से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर बैन लगा हुआ है। गंभीर ने कहा कि खेल तभी संभव हो पाएगा जब देश और दुनिया में कोविड-19 की स्थिति में कुछ सुधार होगा।

Back to top button