स्पोर्ट्स

चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश-PAK को हराते ही टीम इंडिया रचेगी इतिहास, अब तक कोई नहीं कर सका ऐसा

दुबई

इंग्लैंड टीम को 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम अब अपने अगले मिशन की तैयारी में जुट गई है. रोहित शर्मा का कप्तानी वाली भारतीय टीम का अगला मिशन ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 है, जो पाकिस्तान की मेजबानी में होना है.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को अब सिर्फ 6 दिन ही बाकी हैं. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह टूर्नामेंट 8 साल बाद लौट रहा है.

चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसा करने वाली पहली टीम बनेगी?

भारतीय टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्‍लादेश के खिलाफ दुबई में होगा. इसके बाद टीम इंडिया को अपना दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को खेलना है. यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपना तीसरा यानी आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी.

यदि रोहित ब्रिगेड अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतती है, तो वो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी में अब तक भारतीय टीम के ही नाम सबसे ज्यादा 18 मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. उनके बाद दूसरा नंबर इंग्लैंड का है, जिसने 14 मैच जीते हैं.

भारतीय टीम अपने शुरुआती दोनों मैचों में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराती है, तो चैम्पियंस ट्रॉफी में वो अपनी 20वीं जीत दर्ज कर लेगी. जो अब तक कोई भी नहीं कर सका है. इस तरह टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी में 20 मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी.

हालांकि भारतीय टीम को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए टूर्नामेंट में सिर्फ 2 मैच जीतने हैं. ग्रुप स्टेज में उसे 3 मैच खेलने हैं. सेमीफाइनल के लिए इन तीन में से भारतीय टीम को 2 मैच हर हाल में जीतने होंगे. यदि ऐसा होता है तो रिकॉर्ड बनना तय है.

CT में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमें

टीम वनडे जीते हारे टाई बेनतीजा
भारत 29 18 8 0 3
इंग्लैंड 25 14 11 0 0
श्रीलंका 27 14 11 0 2
वेस्टइंडीज 24 13 10 1 0
ऑस्ट्रेलिया 24 12 8 0 4

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में होंगे कुल 15 मैच

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी.

इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.

4 वेन्यू पर खेले जाएंगे सभी मुकाबले

चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा.

सेमीफाइनल मैचों और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे. यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप

ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड.

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल…

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Leave a Reply

Back to top button