स्पोर्ट्स

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में बनेंगे 2 महार‍िकॉर्ड,कोहली बनेंगे सबसे तेज 14 हजारी, गिल भी रचेंगे इत‍िहास…

दुबई

 भारतीय टीम के दो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और शुभमन गिल चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में 2 बड़े रिकॉर्ड्स बनाने की दहलीज पर हैं. दोनों ही ख‍िलाड़ी कुछ रन बनाते ही रिकॉर्डबुक में अपनी एंट्री कर लेंगे. खास बात यह है कि ये दोनों ही ख‍िलाड़ी जो रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं, वैसा पहली बार होने जा रहा है.

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही संपन्न हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम पर भारत की 3-0 से सीरीज जीत में योगदान दिया. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने दो अर्धशतक और एक शतक के साथ  259 रन बनाए थे, जिससे वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.

भारत के लिए 50 ODI मैचों में शुभमन गिल ने 60 से भी ज्यादा के एवरेज से 2587 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक (एक दोहरा शतक सहित) और 15 अर्धशतक शाम‍िल हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे ODI मैच के दौरान गिल ने एक रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि हासिल की, 2500 ODI रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए, उन्होंने हाशिम अमला के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 53 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के दौरान शुभमन गिल के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. 3000 वनडे रन बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बनने के लिए उनको 413 रन की जरूरत है. अभी ये रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम हैं. जिन्होंने 57 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है.

गिल को साउथ अफ्रीकी दिग्गज से आगे निकलने के लिए छह पारियां अभी बाकी हैं. अपने मौजूदा फॉर्म को देखते हुए गिल चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के दौरान इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, जहां भारत के कम से कम तीन मैच खेलने की गारंटी है, और अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती हैं, तो फ‍िर पांच मैच खेलने होंगे.

शुभमन गिल के शानदार वनडे फॉर्म ने उन्हें आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया है. उन्हें भारत के वनडे कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का संभावित उत्तराधिकारी भी माना जा रहा है.

सबसे तेज 3000 ODI रन बनाने वाले बैटर्स की ल‍िस्ट
हाशिम अमला- 57 पारी
शाई होप- 67 पारी
फखर जमां- 67 पारी
इमाम-उल-हक- 67 पारी
बाबर आजम- 68 पारी

विराट कोहली भी बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट कोहली चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के दौरान एक बड़ा वनडे वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं. वो 285 पारियों में 13,963 रन बना चुके हैं. कोहली को 300 पारियों से कम में 14,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए स‍िर्फ 37 रन और चाहिए. उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 15 पारियां बाकी हैं और वे बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के भारत के शुरुआती मैच में यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.

केवल दो अन्य बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही वनडे क्रिकेट में 14,000 रन के आंकड़े तक पहुंच पाए हैं. तेंदुलकर ने यह उपलब्धि अपनी 350वीं पारी में हासिल की, जबकि संगकारा ने 378 पारियां लीं. चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के 13 मैचों में 529 रन बनाने वाले विराट कोहली के पास टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर शिखर धवन को पीछे छोड़ने का मौका है. धवन के नाम अभी 10 मैचों में 701 रन हैं, इसका मतलब है कि कोहली को बढ़त लेने के लिए 173 रन बनाने होंगे.

वहीं विराट कोहली चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में 263 रन बनाते हैं, तो उनके पास टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बन जाएगा. अभी यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने प्रतियोगिता में 791 रन बनाए हैं.

8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है.

सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा.

सेमीफाइनल मैचों और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे. यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप

ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल…

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Leave a Reply

Back to top button