मैनचेस्टर
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में आज दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी। विंडीज की टीम यहां सीरीज पर कब्जा जमाने का इरादा लेकर उतरेगी। अगर वह यहां जीत दर्ज कर लेती है तो 32 साल बाद इंग्लैंड की जमीन पर उसे किसी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल होगी। हालांकि उसके पास यह रेकॉर्ड बनाने के लिए एक मैच और होगा। लेकिन विंडीज कोई चांस नहीं लेना चाहेगी। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम भी कुछ जरूरी बदलाव के साथ इस मैच में उतर रही है। उसने जो डेनली, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को इस टेस्ट से बाहर रखा है, जबकि कप्तान जो रूट के साथ-साथ सैम करन और ओली रॉबिंसन को टीम में मौका दिया गया है।