नई दिल्ली
पिछले साल खेले गए आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए जब टीम इंडिया का सिलेक्शन हुआ तो उसमें ऋषभ पंत का नाम शामिल नहीं था। 2018-19 में इस विस्फोटक बल्लेबाज का आस्ट्रेलियाई दौरा यादगार रहा था। आईपीएल में उन्हें पिछले साल उन्होंने यादगार पारियां खेलीं थीं। इनमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंदों में 78 रन की पारी भी शामिल थी, लेकिन चयन समिति ने विजय शंकर को नंबर 4 पोजिशन के लिए चुना था और ऋषभ पंत टीम में नहीं थे। हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बताया कि वर्ल्ड कप स्क्वॉयड में सिलेक्शन नहीं होने पर पंत का व्यवहार कैसा रहा था।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल 'आकाशवाणी' पर दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने बताय, ''ऋषभ पंत ने जब टीम में अपना नाम नहीं देखा तो उनका मनोबल कमजोर पड़ गया था। उन्हें इस बात का बहुत बुरा लगा था कि उन्हें टीम में नहीं लिया गया।''
कैफ ने कहा, ''हमने उनसे बातचीत की। उन्हें समझाया कि तुम्हारी उम्र 20-21 साल है और तुम अपना नाम बना चुके हो। तुम भारत के लिए मैच जीत चुके हो।'' कैफ ने कहा, ''ऋषभ पंत एक बड़े खिलाड़ी हैं, इसे लेकर किसी के मन में कोई संदेह नहीं था। हम उन्हें समझा रहे थे कि जो कर रहे हो करते रहो, तुम्हें मौका जरूर मिलेगा।''
उन्होंने आगे कहा, ''वह क्लास खिलाड़ी है। यदि उनका सही इस्तेमाल किया जाए तो वह टीम के लिए एसेट हैं। वह अभी बहुत युवा हैं, दो तीन-साल बाद वह और अच्छे खिलाड़ी साबित होंगे।''
बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में ऋषभ पंत को बाद में टीम में शामिल किया गया था, क्योंकि विजय शंकर और शिखर धवन दोनों चोटों की वजह से टीम से बाहर हो गए थे। हालांकि, वह बड़े प्लैटफॉर्म पर वह अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। भारत विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार कर बाहर हो गया था।
ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के दौरे पर मैदान में देखा गया था। इस दौरे पर उन्हें वनडे और टी-20 के एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। टीम प्रबंधन ने ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल पर भरोसा किया था। वनडे और टी-20 दोनों सीरीज में राहुल ने विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभाली थी। भारत ने वनडे 3-0 से हारा और टी-20 सीरीज 5-0 से जीती थी।