स्पोर्ट्स

गावसकर ने इंजमाम को बैटिंग के लिए दी थी खास सलाह

   नई दिल्ली

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने भारत के पूर्व दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) को 28 साल पहले दी गई एक खास सलाह के लिए थैंक्यू बोला है। इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल 'इंजमाम उल हक- द मैच विनर' में सुनील गावसकर हो उनके जन्मदिन के मौके पर हैपी बर्थडे विश करते हुए इस लम्हे को याद किया, जिसने इस पूर्व कप्तान की पूरे करियर में साथ निभाया।

इंजमाम ने गावसकर को दुनिया का महान बल्लेबाज मानते हुए कहा, 'सुनील गावसकर सचमुच दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में एक हैं। उन्होंने 10 हजार टेस्ट रन का कीर्तिमान सबसे पहले स्थापित किया और इसके बाद दूसरे बल्लेबाजों को यह रास्ता दिखाया कि टेस्ट क्रिकेट में भी 10 हजार रन बनाना संभव है।'

इस पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज की बैटिंग की तारीफ करते हुए इंजमाम ने कहा, 'गावसकर की महानता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह जिस दौर में खेलते थे, तब आज की तरह बैटिंग फ्रैंडली विकेट्स नहीं हुआ करती थीं। बैट आज जितने मजबूत नहीं होते थे। मैदान भी आज की तरह छोटे नहीं होते थे। तब पूरी बैटिंग बेहतर टाइमिंग और अनुशासन पर निर्भर करती थी। गावसकर ने जिस दौर में यह 10 हजार रन अपने नाम किए उसकी तुलना अगर आज के दौर से की जाए, तो ये करीब 15 से 16 हजार रन होते।'

Back to top button