छत्तीसगढ़

CG- पेट्रोल पंप में पहुंचे बदमाशों ने चलाई गोली..CCTV में कैद, तलाश में जुटी पुलिस..

बिलासपुर

पेट्रोल पंप लूटने पहुँचे लुटेरों ने गोलीकांड को अंजाम दे दिया हैं. फिर फरार हो गए। बदमाश की हरकतों को देखकर पेट्रोल पंप कर्मी दहशत में आ गए और इधर-उधर भागते नजर आए। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने लूट के इरादे से पहुंचे थे। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार,  कोटा-लोरमी मार्ग पर ग्राम लखोदना चंगोरी में पुष्कर पेट्रोल पंप है। मंगलवार की रात करीब 8.35 बजे तीन लुटेरे बाइक से पहुँचे थे। जहां पेट्रोल पंप कर्मियों को डरावने के लिए बदमाशो ने कट्टा लहराया,पर गलती से फायर हो गया। गोली किसी को नही लगी। फिर बदमाश दुबारा गोली कट्टे में लोड कर ही रहे थे कि पेट्रोल पंप के कर्मी दौड़ गए। जिससे बदमाश बाइक में फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं और चारो तरफ घेरेबंदी की जा रही है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Back to top button