छत्तीसगढ़

रायपुर में राजस्व न्यायालय में वकीलों ने काम बंद किया सड़कों पर उतरे..राज्यपाल से मुलाकात कर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग..

 

रायपुर
राजधानी रायपुर में आज राजस्व न्यायालय में वकीलों ने काम बंद करके वकील सड़कों पर उतरकर जमकर नारेबाजी किये । भ्रष्टाचार के खिलाफ इन वकीलों में काफी गुस्सा नजर आया। सभी ने राजभवन तक पैदल मार्च निकाला। वहां सभी वकीलों ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की।एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग , तहसील कार्यालय और राजस्व अदालतों में फैले भ्रष्टाचार और अनियमितता को दूर करने की मांग की गई है।
विरोध प्रदर्शन और काम बंद किए जाने के बारे में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आशीष सोनी ने कहा कुछ दिन पहले रायगढ़ के राजस्व न्यायालय में तहसीलदार और वकीलों के बीच हुई मारपीट की वजह से हम अधिवक्ताओं का समर्थन कर रहे हैं। राजस्व न्यायालय में कई तरह के भ्रष्टाचार फैले हुए हैं, जिसकी वजह से वहां आम लोगों को भी दिक्कत आती है।

आपको बता दे दो सप्ताह पहले रायगढ़ तहसील कार्यालय में जमीन नामांतरण कराने को लेकर वकीलों और कर्मचारियों में विवाद हुआ था। जिसके बाद आक्रोश में आकर वकीलों ने दो नायब तहसीलदार को पीट दिया था।

Back to top button