पॉलिटिक्स

राजस्थान का सियासी विवाद: ऑटो पायलट और लड़ाकू पायलट के बीच का संघर्ष

नई दिल्ली 
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अपनी पार्टी से नाखुश चल रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीच चल रहे सत्ता संघर्ष को 'ऑटो पायलट' और एक 'लड़ाकू पायलट' के बीच की लड़ाई बताया। गहलोत पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उनका हर बयान कांग्रेस पर गांधी परिवार के प्रभुत्व को साबित करता है। शेखावत ने एक बयान में कहा, अशोक गहलोत और सचिन पायलट की सियासी लड़ाई एक ऑटो पायलट और लड़ाकू पायलट के बीच का संघर्ष है। शेखावत ने मंगलवार को गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा था कि राजस्थान सरकार ऑटो पायलट पर है क्योंकि मुख्यमंत्री पायलट के पीछे पड़े हैं। सचिन पायलट को बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।

बता दें कि सचिन पायलट और 18 अन्य बागी कांग्रेस विधायकों ने उच्च न्यायालय में राज्य विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उन्हें अयोग्य ठहराने संबंधी नोटिस को चुनौती दी है जिस पर सुनवाई शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे होनी तय हुई है। गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष सी.पी.जोशी ने विधायकों को शुक्रवार दोपहर एक बजे तक ही नोटिस का जवाब देने को कहा है। इस याचिका पर आज अपराह्न करीब तीन बजे न्यायमूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा ने सुनवाई की। लेकिन, बागी खेमे के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने नए सिरे से याचिका दाखिल करने के लिए समय मांगा। मामले पर शाम करीब पांच बजे फिर से सुनवाई हुई और उसे खंड पीठ के पास भेज दिया गया।

Back to top button