पॉलिटिक्स

हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार कर खंडपीठ को भेजी, पायलट मामले में बहस खत्म

जयपुर
राजस्थान में सियासी हलचल अभी खत्म नहीं हुई है. कांग्रेस की ओर से अभी भी सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें की जा रही हैं. दूसरी ओर सचिन पायलट स्पीकर की ओर से मिले नोटिस के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट पहुंच गए हैं. सचिन पायलट की याचिका को स्वीकार करते हुए खंडपीठ को रेफर कर दी गई है. वहीं बुधवार को जिस तरह अशोक गहलोत ने सख्त रुख अपनाया, अब हर किसी की नजरें सचिन पायलट पर हैं.
अमेंडमेंट याचिका का विरोध किया था: एनके मालू
महेश जोशी के वकील एनके मालू ने कहा कि हमने उनकी अमेंडमेंट याचिका का विरोध किया था, मगर कोर्ट ने स्वीकार कर डिविजनल बेंच को भेज दिया है. समय कोई तय नहीं किया गया है. चीफ जस्टिस तय करेंगे कि कब सुनवाई होगी.
खंडपीठ को रेफर याचिका
सचिन पायलट की याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी पक्षों की बहस खत्म हो चुकी है. इसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए खंडपीठ को याचिका रेफर कर दी है.
याचिका में संशोधन स्वीकार किया जा सकता है: साल्वे
हरीश साल्वे का कहना है कि याचिका में संशोधन स्वीकार किया जा सकता है. हालांकि अभिषेक मनु सिंघवी ने याचिका का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि बिना आधार के याचिका को कैसे स्वीकार किया जा सकता है.

Back to top button