पॉलिटिक्स

भाजपा अब एक्चुअल रैली की प्लानिंग में जुटी

भोपाल। भाजपा प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पर तीखे हमले करने के लिए अब एक्चुअल रैली की प्लानिंग में जुट गई है। इसके लिए प्रदेश संगठन 25 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ऐसे केंद्रीय और प्रदेश के नेताओं के नाम तय किए जा रहे हैं जिनके दौरे और सभाओं से विकास कार्यों के साथ जातीय, क्षेत्रीय समीकरण साधे जा सकें।
प्रदेश भाजपा द्वारा जुलाई के दूसरे सप्ताह से वर्चुअल रैली की शुरुआत की गई है। इसके बाद अब तक मुख्यमंत्री चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, थावर चंद गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व सांसद प्रभात झा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह समेत दर्जन भर से अधिक बड़े नेताओं के साथ प्रबुद्धजनों और कार्यकर्ताओं का वर्चुअल संवाद कराया जा चुका है। अब तक 24 विधानसभा में से 13 विधानसभा में वर्चुअल रैली भाजपा कर चुकी है। आज मेहगांव और हाट पिपल्या की रैली होने वाली है जिसे प्रदेश अध्यक्ष शर्मा, केंद्रीय मंत्री तोमर और पटेल तथा राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय संबोधित करने वाले हैं। इसके बाद शेष बची 9 विधानसभा सीटों के लिए एक हफ्ते में वर्चुअल संवाद कराया जाएगा। फिर एक्चुअल रैली की प्लानिंग पर अमल होगा।

Back to top button