रायपुर
मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडराने रहे हैं. यह दावा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया है. उनका कहना है कि वो (कांग्रेस) डर गए हैं कि मध्य प्रदेश-राजस्थान में जो हुआ, वह छत्तीसगढ़ में भी होगा.
बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस परेशान है. पार्टी में कोई नेतृत्व नहीं है और हाईकमान का कोई नियंत्रण नहीं है, इसलिए वे गलत निर्णय ले रहे हैं. राजस्थान और मध्य प्रदेश उस असंतोष का परिणाम है. वे अब डर गए हैं कि एमपी और राजस्थान में जो हुआ, वह छत्तीसगढ़ में भी होगा.
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों में असंतोष के कारण राज्य में जल्दबाजी में संसदीय सचिवों की नियुक्ति की गई है. इसी तरह आयोग, निगम और मंडल में नियुक्तियां की जा रही है. यह मध्यप्रदेश और राजस्थान का असर है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस डर रही है. कांग्रेस के विधायकों में बहुत ज्यादा असंतोष है.
बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि यानी की इतना पैसा आ गया है बीजेपी और बृजमोहन जी के पास की वो जिस तरह से नीलामी होती है, नीलामी करने बैठे हैं क्या? गौरतलब है कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत ने खुलकर कहा था कि बीजेपी उनकी सरकार गिराने की कोशिश कर रही है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने मंगलवार को 15 विधायकों को संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त किया है. यह संसदीय संचिव मंत्रियों को उनके संसदीय कार्यों में सहयोग करेंगे. इस नियुक्ति पर राज्य के विपक्षी दल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में असंतोष के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब संसदीय सचिवों की नियुक्ति कर रहे हैं.