भोपाल
बड़ा मलहरा से पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी के बाद भाजपा की नजर कांग्रेस के कुछ और विधायकों पर लगी है। इनमें बुंदेलखंड, विंध्य, चंबल और महाकौशल क्षेत्र के कुछ कांग्रेस विधायक के भाजपा के संपर्क में होने की खबरें हैं। इसी को देखते हुए कांग्रेस ने इन विधायकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
दमोह से विधायक राहुल सिंह और बंडा विधायक तरवर सिंह के भाजपा में जाने की अटकलें तेज हुईं तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोनों विधायकों को घर बुलाकर मंगलवार को एक घंटे बातचीत की। कमलनाथ आज भी कुछ विधायकों से मुलाकात कर सकते हैं। इसके जरिए वे पार्टी विधायकों के भाजपा में जाने की सुगबुगाहट पर विराम लगाने का प्रयास करेंगे। कमलनाथ अब विधानसभा सत्र तक भोपाल में ही रहेंगे। इस दौरान वे हर दिन विधायकों से मुलाकात कर उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास करेंगे। हालांकि कांग्रेस के लिए फिलहाल राहत वाली बात यह है कि कमलनाथ से मुलाकात के बाद राहुल लोधी और तरबर लोधी ने मीडिया से कहा कि उनकी कांग्रेस में आस्था है। राहुल लोधी ने कहा कि उनके पास बहुत आॅफर आए हैं, लेकिन कोई हमारा सम्मान नहीं खरीद सकता।