पॉलिटिक्स

प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सबकी नजर, आज पत्ते खोलेंगे सचिन पायलट?

राजस्थान
राजस्थान में जारी राजनीतिक सियासी संकट की पिक्चर अभी पूरी खत्म नहीं हुई है. मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने बागी सचिन पायलट पर एक्शन लिया और उपमुख्यमंत्री-प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया. अब आज सचिन पायलट अपनी बात सभी के सामने रखेंगे. बुधवार सुबह सचिन पायलट मीडिया से मुखातिब हो सकते हैं, ऐसे में हर किसी की निगाहें इसपर हैं कि पायलट आगे की क्या रणनीति अपनाते हैं.
अब हर किसी की निगाहें सचिन पायलट पर हैं. आज दिल्ली में सचिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं, ऐसे में वो अपनी आगे की राह पर फैसला ले सकते हैं. मंगलवार को ही उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल में बदलाव कर लिया था. उनके भारतीय जनता पार्टी में जाने की अटकलें हैं और अलग पार्टी बनाने की भी बात की जा रही है. दावा है कि सचिन पायलट के साथ करीब तीस विधायक हैं.

कांग्रेस ने कर दिया पूरे संगठन का बदलाव
सचिन पायलट पर एक्शन लेने के तुरंत बाद कांग्रेस ने राजस्थान में बदलाव शुरू कर दिया. पहले गोविंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, इसके बाद यूथ कांग्रेस से लेकर अन्य कई संगठनों के अध्यक्षों को बदल दिया गया. और रात होते-होते प्रदेश इकाई को पूरी तरह से भंग कर दिया, इसके अलावा सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष अब राजस्थान में मीडिया से बात कर पाएंगे.

बागी करने वालों पर कांग्रेस का एक्शन
पिछले करीब तीन दिनों से सचिन पायलट और कांग्रेस पार्टी के बीच मनाने का सिलसिला चल रहा था, लेकिन मंगलवार को कांग्रेस की ओर से इसपर पूर्ण विराम लगा दिया गया. कांग्रेस की विधायक दल बैठक खत्म होने के बाद सचिन पायलट और उनके दो समर्थक मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाया गया. साथ ही सचिन पायलट से प्रदेश अध्यक्ष पद छीना गया, उनके साथी विधायकों से अन्य पद छीन लिए गए.

Back to top button