पॉलिटिक्स

मुकेश भाकर की जगह अब गणेश घोघरा को नया अध्यक्ष नियुक्त किया

नई दिल्ली
राजस्थान की सियासी लड़ाई अभी थमने वाली नहीं है. गहलोत खेमे से बगावत करने वालों से कांग्रेस ने दूरी बनाने का मन बना लिया है. सचिन पायलट के साथ जा चुके प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश भाकर को पद से हटा दिया गया है. मुकेश भाकर की जगह अब गणेश घोघरा को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसकी पुष्टि युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की ओर से की गई है.भाकर खुलकर पायलट के साथ खड़े हैं और सोमवार और मंगलवार को जयपुर में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठकों में भी शामिल नहीं हुए थे. इस एक्शन के बाद उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'मैं तो चुनाव जीतकर यूथ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना हूं. अशोक गहलोत कौन होते हैं मुझे हटाने वाले. अशोक गहलोत और उनके मंत्री-विधायक तो पहले ही एक किसान-फौजी के बेटे को हराने में लगे हुए थे.'

फ्लोर टेस्ट की मांग पर बोले गहलोत- भगवान ने इत्ती तो अक्ल दी होगी
13 जुलाई को सीएम अशोक गहलोत द्वारा मीडिया के सामने कराई गई विधायकों की परेड के बाद भी मुकेश भाकर ने सीएम पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में निष्ठा का मतलब अशोक गहलोत की गुलामी. उन्होंने ट्वीट करके लिखा था, 'जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है, उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है. कांग्रेस में निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी, वो हमें मंजूर नहीं.'

बता दें कि राजस्थान के रण में गहलोत खेमे की मांग पर सचिन पायलट को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया है. उनकी जगह शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. पायलट के अलावा विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा भी मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जा चुके हैं.

Back to top button