पॉलिटिक्स

बीजेपी के षडयंत्र में सचिन पायलट और उनके कुछ साथी भटक रहे हैं: रणदीप सुरजेवाला 

जयपुर
राजस्थान कांग्रेस में जारी संकट के बीच मंगलवार को पार्टी की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। पार्टी की तरफ से बगावती रुप धारण करने वाले सचिन पायलट पर गाज गिराते हुए उन्हें उप- मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। पार्टी के पर्यवेक्षक के तौर पर जयपुर पहुंचे कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बात का ऐलान किया। सुरजेवाला ने कहा- “सचिन पायलट और उनके कुछ साथी भारतीय जनता पार्टी के षडयंत्र में भटक कर कांग्रस पार्टी की जनता के द्वारा चुनी गई, 8 करोड़ राजस्थानियों के द्वारा चुनी गई सरकार को गिराने का षडयंत्र और साजिश कर रहे हैं।” सुरजेवाला ने आगे कहा- "यह अस्वीकार्य है, यह किसी दल को स्वीकार नहीं हो सकता है। इसीलिए बड़े दुखी मन से और खेद से कांग्रेस पार्टी ने कुछ निर्णय लिए हैं। सचिन पायलट, विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा को उप-मुख्यमंत्री और मंत्री पद से फौरी तौर पर मुक्त किया जाता है।"
 

Back to top button