पॉलिटिक्स

इस हफ्ते देश में 10,00,000 पार कर जाएगी कोरोना मरीजों की संख्या: राहुल गांधी 

नई दिल्ली 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के कुल मामले इस सप्ताह 10 लाख के पार पहुंच जाएंगे। उन्होंने सोमवार को COVID-19 से लड़ाई के केंद्र के दावों पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि क्या भारत वायरस के खिलाफ लड़ाई में "अच्छी स्थिति" में है। गांधी ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा कि "इस हफ्ते कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हमारे देश में 10,00,000  पार कर जाएगा।" कांग्रेस नेता ने डब्ल्यूएचओ प्रमुख के हवाले से एक समाचार रिपोर्ट को भी टैग किया, जिसमें कहा गया था कि अगर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो दुनिया में कोरोना वायरस की स्थिति खराब से बदतर हो जाएगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने सोमवार को कुछ नेताओं को कोरोनोवायरस पर मिश्रित संदेश भेजकर सार्वजनिक विश्वास को खत्म करने को लेकर चेताया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में दर्ज 28,498 ताजा मामलों के साथ, भारत के COVID-19 टैली ने मंगलवार को नौ लाख  के आंकड़े को पार कर गया। इसमें 3,11,565 मामले सक्रिय हैं। इस दौरान 553 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 23727 हो गई है। अब तक 571460 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 260924 पर पहुंच गया है तथा 10482 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 144507 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। वहीं आने वाले दिनों में बेंगलुरु और पुणे समेत कई शहरों के अधिकारी अलग-अलग अवधियों के लिए लॉकडाउन पुन: लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। उधर राजधानी दिल्ली में स्थिति में कुछ सुधार दिखाई दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सप्ताहांतों में शनिवार, रविवार को पूरे राज्य में कड़ी पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है। इससे पहले कर्नाटक और तमिलनाडु ने रविवार का लॉकडाउन लगा रखा है।
 

Back to top button