कोलकाता
पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता देवेंद्र नाथ रे की संदिग्ध मौत मामले पर सियासत चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर उत्तरी बंगाल के जिलों में मंगलवार को 12 घंटे के भारत बंद का आह्वान किया है। बंद के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं इससे पहले बीजेपी के कई नेताओं ने रे की संदेहास्पद मौत को हत्या बताया है और जांच की मांग की है। बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी रे की मौत पर सवाल उठाए हैं।
गौरतलब है कि उत्तर दीनाजपुर के हेमताबाद से बीजेपी विधायक देवेंद्र नाथ रॉय का रस्सी से लटकता शव उनके गांव से मिला था। मामला सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं ने इसे हत्या करार देते हुए प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि देवेंद्र नाथ रे की संदिग्ध और जघन्य हत्या बेहद हैरान करने वाली और खेदजनक है। यह ममता सरकार के गुंडाराज और फेल कानून व्यवस्था को बताता है। लोग ऐसी सरकार को भविष्य में माफ नहीं करेंगे।
राज्यपाल ने भी उठाए सवाल
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इसे प्रतिशोध की राजनीति बताते हुए रे की मौत पर सवाल उठाए। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि सच्चाई को उजागर करने और राजनीतिक हिंसा को खत्म करने के लिए पूरी तरह निष्पक्ष जांच की जरूरत है। वहीं बंगाल बीजेपी का आरोप है कि विधायक को पहले तो मारा गया, फिर उनके शव को लटका दिया गया। देवेंद्र रे पिछले साल ही सीपीएम से बीजेपी में शामिल हुए थे। लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली थी।