पॉलिटिक्स

सुलह की अपील के साथ कांग्रेस ने आज बुलाई विधायक दल की दूसरी बैठक

नई दिल्ली
राजस्थान में कांग्रेस के भीतर ही शुरू हुआ सत्ता का संघर्ष अभी थमा नहीं है. बगावत कर दिल्ली आ चुके सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें जारी हैं, तो दूसरी ओर अशोक गहलोत भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सभी के बीच आज एक बार फिर जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सचिन पायलट और उनके समर्थकों को भी न्योता दिया गया है. ऐसे में हर किसी की नजर इस बात पर है क्या सचिन पायलट बैठक में शामिल होंगे?
सचिन पायलट के आने पर संशय!
सचिन पायलट का आज की बैठक में आना भी मुश्किल दिखाई पड़ रहा है. सचिन पायलट के करीबी एक सूत्र का कहना है, ‘इस मामले के निपटारे के लिए हाईकमान की ओर से सही एक्शन नहीं लिया गया है, हमें आश्वासन नहीं मिला है कि हमारी बातें सुनी जाएंगी या नहीं.’ सूत्र की मानें तो सचिन पायलट के संकेतों से साफ है कि वो राज्य की लीडरशिप में बदलाव चाहते हैं और उससे कम पर नहीं मानेंगे. पायलट के करीबी ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व को हमारी चिंताओं के बारे में पता है, हम इंतजार कर रहे हैं कि कब उसपर एक्शन शुरू होगा.
अशोक गहलोत ने दिखाई ताकत, फिर होगी बैठक
जयपुर में सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सौ से अधिक विधायकों को साथ लेकर अशोक गहलोत ने अपनी ताकत दिखाई. साथ ही साफ कर दिया कि विधायक उनके साथ हैं. लेकिन अब एक बार फिर आज पार्टी ने बैठक बुलाई है. जिसमें सचिन पायलट समेत अन्यों को न्योता दिया गया है. हालांकि, सचिन आएंगे या नहीं, ये साफ नहीं है.
क्या मानेंगे सचिन पायलट?
सचिन पायलट पिछले तीन दिनों से कैमरों की नज़रों से दूर हैं और लगातार उनकी बस कुछ बातें सामने आ रही हैं. इस बीच कांग्रेस नेतृत्व सचिन पायलट से बात करने की कोशिश कर रहा है. सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद को लेकर अड़ गए हैं और आश्वासन चाहते हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि वह कबतक इस तरह अलग रहते हैं और कब कोई फैसला लेते हैं.

 

Back to top button