पॉलिटिक्स

पायलट से बातचीत जारी, बीजेपी के नापाक मंसूबे नहीं होंगे पूरे: कांग्रेस

नई दिल्ली
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाजी पलट दी है. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की बगावत से गहलोत सरकार पर छाए संकट के बाद फिलहाल छंटते नजर आ रहे हैं. सीएम आवास के अंदर गहलोत ने अपने समर्थक विधायकों की मीडिया के सामने परेड कराई है. गहलोत खेमे ने दावा किया है कि उनके पास 109 विधायक हैं. यानी बहुमत के आंकड़े 101 से ज्यादा विधायक उनके पास हैं. हालांकि, सचिन पायलट का कहना है कि उनके पास 25 विधायक हैं. लेकिन फिलहाल अशोक गहलोत की सरकार बचती नजर आ रही है. अब प्रियंका गांधी ने भी इस संकट को खत्म करने के लिए मार्चो संभाल लिया है. प्रियंका के अलावा राहुल गांधी समेत कुल 5 बड़े नेताओं ने पायलट से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की है.  
पायलट से बातचीत जारीः महेश जोशी
कांग्रेस चीफ व्हीप महेश जोशी ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है. राजस्थान सरकार को कोई खतरा नहीं है. हमें पता नहीं है कि पायलट खेमे में क्या हुआ है. राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे उनसे बात कर रहे हैं. बीजेपी राजस्थान में अपने नापाक मंसूबों को पूरा नहीं कर पाएगी.
बीजेपी ने की फ्लोर टेस्ट की मांग
बीजेपी के अमित मालवीय ने कहा कि इस स्थिति में अशोक गहलोत को तुरंत फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाना चाहिए. उन्हें बहुमत साबित करना चाहिए, ड्रामे से राजस्थान को बचाना होगा. शासन के काम को आगे बढ़ाना होगा. लेकिन अगर वह अपने विधायकों को रिसॉर्ट में भेज रहे हैं, तो स्पष्ट रूप से उनके पास संख्या नहीं है.

Back to top button