पॉलिटिक्स

राहुल गांधी ने ट्विटर पर ग्राफ शेयर कर पूछा सवाल- क्या भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अच्छी स्थिति में है?

नई दिल्ली
देश में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को सवाल किया कि क्या कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है। राहुल गांधी ने भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की तुलना दुनिया के कई देशों में कोविड के संक्रमण में बढ़ोतरी से करने वाला एक ग्राफ साझा करते हुए ट्वीट किया- कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है?  स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 28,701 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 8,78,254 हो गई। 500 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 23,174 हो गई।

महाराष्ट्र और तमिलनाडु में स्थिति बेकाबू
महाराष्ट्र और तमिलनाडु में करोना की गंभीर स्थिति बनी हुई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 246600 कोरोना संक्रमित हुए हैं। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु और तीसरे नंबर पर दिल्ली है। तमिलनाडु में 134226 तथा दिल्ली में 110921 लोग संक्रमित हुए हैं। सिर्फ तीन ही राज्य हैं जहां कोरोना रोगियों की संख्या एक लाख से पार पहुंची है।

दिल्ली में एक्टिव रोगी घटे
कोरोना संक्रमण के मामले में दिल्ली भले ही तीसरे नंबर पर हो लेकिन दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। सक्रिय मरीजों की संख्या में दिल्ली चौथे नंबर पर है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 99499, तमिलनाडु में 46413, कर्नाटक में 20887 तथा दिल्ली में 19895 सक्रिय मरीज हैं।
 

Back to top button