मध्य्प्रदेश

अब ईएसआईसी के हितग्राही भी आयुष्मान योजना से इंपैनल अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज

भोपाल
आयुष्मान योजना के लाभार्थियों की कैटेगरी में और अधिक विस्तार देने के लिए नए सिरे से प्रपोजल बनाया जा रहा है। इसके तहत अब कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के हितग्राहियों भी आयुष्मान योजना से इंपैनल अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे।

साथ ही आयुष्मान के हितग्राहियों को ईएसआईसी से संबंध अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिल सकेगी। विभागीय सूत्रों की मानें तो इसकी लांचिंग अगले महीने हो सकती है। गौरतलब है कि जुलाई में राष्टÑीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के द्वारा आयुष्यान योजना के समस्त नोडल,आयुष्मान मित्र एवं मेडिको को इस संबंध में वर्चुअल टेÑनिंग दी गई है। जिसमें इस योजना के विस्तार एवं इसके क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाईयों पर बरीकी से मंथन किया गया है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो कोरोना की थर्ड वेव से पहले इसे मूर्त रूप दिया जा सकता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत कवर किया जा सके।

अभी वर्तमान में जो आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं उसमें पात्र हितग्राहियों के नाम भी शमिल नहीं हैं। ऐसे में उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे जुड़ी तमाम शिकायतों एवं सुझावों को देखते हुए एनएचए ने ऐसा प्रपोजल बनाए जाने की रूखरेखा तैयार कर रहा है।

अभी तक ईएसआईसी के हितग्राहियों का इलाज उन्हीं अस्पतालों में किया जा रहा था जो इससे लिंक्ड थे,लेकिन अब आयुष्मान योजना से जुडेÞ अस्पतालों में भी इलाज किया जा सकेगा। साथ ही आयुष्मान कार्ड के हितग्राही भी ईएसआईसी से जुडेÞ अस्पतालों में उपचार की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। ड्राप्ट के मुताबिक इसे 11 जनवरी 2021 के हिसाब प्रभावी बनाया जा रहा है। इसके शुरू हो जाने के बाद ईएसआईसी के हितग्राहियों को काफी राहत मिलेगी।

दरअसल, अभी तक आयुष्मान योजना के अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत सेंसस 2011,राष्टÑीय खाद्य सुरक्षा के हितग्राही, संबल एवं राज्य बीमारी सहायता निधि के हितग्राही को ही इस योजना के अंतर्गत पात्र माना जाता है। लेकिन अब ईएसआई को भी एक कैटेगरी के रूप में शामिल किया जाने का प्रपोजल बनाया जा रहा है।  इसका फाइनल ड्राप्ट अगले महीने जारी होने की संभावना है।

Back to top button