बिलासपुर
बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र के कॉलोनी रामावैली में रहने वाले स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर भूपेंद्र जांगड़े के बंगले में चोरी हो गई है। कार में सवार होकर कर आये चोर आए थे, जिसका CCTV में फुटेज आ गया है अब पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार 13 तारीख को भूपेंद्र जांगड़े अपने पूरे परिवार के साथ पैतृक गांव जांजगीर चांपा छुहीपाली गए हुए थे। 16 की दोपहर जब वो वापस अपने घर रामावैली लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर की अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था। साथ मे कमरे और अलमारी का सारा सामान भिखरा हुआ था। अलमारी में रखे बैग से सोने की चैन, चांदी का पायल और 15 हजार नगदी गायब थे। इस घटना के बाद इसकी शिकायत भूपेंद्र ने चकरभाठा थाने में दर्ज कराई। पुलिस की जांच में घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर दिखाई दे रहा हैं, इस आधार पर पुलिस ने धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।