छत्तीसगढ़

CG- मोबाइल को लेकर हुआ विवाद..छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार..

रायपुर

धमतरी में मोबाइल के नाम पर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की सीने में चाकू मारकर मौत के घाट उतारा दिया। हत्या की इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, दोनर ग्राम के रहने वाले जानू ध्रुव और उसके छोटे बड़े भाई अरविंद ध्रुव का मोबाइल को लेकर 27 नवम्बर की रात विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि जानू ध्रुव ने घर मे रखे सब्जी काटने के चाकू से अपने बड़े भाई अरविंद ध्रुव के सीने पर हमला कर दिया। इस हमले में खून से लथपथ अरविंद बेहोश होकर जमीन पर गिर गया, जिसके बाद उसे परिजनों ने गंभीर हालत में धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने इस मामले में 302 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी जानू ध्रुव 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button