छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पर अमल शुरू..18 लाख गरीबों को मकान देने के फैसले के बाद 21 क्विंटल प्रति एकड़ में धान खरीदी, आदेश जारी..

रायपुर । छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने मोदी की गारंटी पर अमल शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ के  18 लाख गरीबों को मकान देने के फैसले पर कैबिनेट की मुहर के बाद अब 21 क्विंटल प्रति एकड़ में धान खरीदी का वायदा भी राज्य की भाजपा ने पूरा कर दिया है। इस बाबत आज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा ने इस संबंध में सभी कमिश्नर और जिला कलेक्टरो को आदेश जारी कर दिया है। आदेश में धान खरीदी की अधिकतम सीमा 21 क्विंटल प्रति एकड़ लिंकिंग सहित निर्धारित की जाती है। मोदी की गारंटी पर अमल शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Back to top button