मुंबई,
अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार देर रात बांद्रा स्थित उनके घर में चाकू से हमला किया गया, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया। अब उनकी हालत स्थिर है।
अभिनेता सैफ अली खान के स्वास्थ्य को लेकर खबर मिल रही है कि उनकी सर्जरी सफल हो गई है और वो खतरे से बाहर आ गए हैं। फिलहाल, वो अस्पताल आईसीयू में हैं और डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है।
वह अब बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है। वहीं, अभिनेता ने उन डॉक्टरों का भी शुक्रिया किया, जिन्होंने इस सर्जरी को अंजाम दिया। अभिनेता की सर्जरी करने वालों में डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, और डॉ. लीना जैन शामिल हैं। इसके साथ ही सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा किया जो अभिनेता के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
सैफ अली खान पर जिस शख्स ने चाकू से हमला किया था, उसकी पहली तस्वीर सामने आ गई है। हालांकि, पुलिस लगातार अभिनेता के घर की जांच में जुटी हुई है