छत्तीसगढ़

CG- नशे में युवक-युवतियों ने की पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट..CCTV में फुटेज, वीडियो हुआ वायरल..

रायपुर

राजधानी में युवक-युवतियां नशे की हालत में पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट किया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना सुबह पचपेड़ी नाका स्थित पुजारी पेट्रोल पंप की बतायी जा रही है। सुबह करीब 4.30 बजे की बतायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार,  नशे की हालत में तीन युवक और दो युवतियां सिगरेट पीते हुए पेट्रोल पंप पहुंची थी डिब्बे में डीजल मांगने लगे, जब डिब्बे में डीजल देने से पेट्रोल पंप कर्मचारी ने इंकार कर दिया, तो लड़के-लड़कियों ने मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना पंप संचालकों ने कोतवाली थाने में दर्ज करायी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाशी में जुटी है।

 

Back to top button