छत्तीसगढ़

CG सड़क हादसा: केंद्र सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान..जानिए कब और कितना मिलेगा मुआवजा..

रायपुर। 28 अप्रैल को पूर्व नामकरण संस्कार कार्यक्रम से पिकअप वाहन से वापस लौट रहे बेमेतरा के कठिया, पथर्रा में रहने वाले ग्रामीणों की दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गयी थी। जिसमें 9 लोगों की मौत और 21 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में केंद्र सरकार द्वारा मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष से मृतकों के परिजनों की 2-2 लाख और घायलों को 50 – 50 हजार रूपये देने का ऐलान किया गया है। इस विषय में बेमेतरा कलेक्टर को पत्र भी जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि कलेक्टर द्वारा मृतकों के परिजनों को 25 हजार और घायलों को 10 हजार तत्काल सहायता राशि के रूप में भी दिया गया था।

Leave a Reply

Back to top button