अहमदाबाद
स्वामीनारायण पंथ की एक शाखा के प्रमुख पुरुषोत्तमप्रियदासजी महाराज का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया। मंदिर गुजरात में यहां मणिनगर इलाके में स्थित है। पीएम मोदी ने निधन पर शोक जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने मानवीय पीड़ा को कम करने के लिए कड़ी मेहनत की।
मंदिर ने एक बयान में बताया कि 'मणिनगर श्री स्वामीनारायण गादी संस्थान' के प्रमुख पुरुषोत्तमप्रियदासजी महाराज ने गुरुवार सुबह यहां एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 78 वर्ष के थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद वह दो सप्ताह से भी अधिक समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे। उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया। मोदी ने ट्वीट किया, 'आचार्य श्री पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी श्री महाराज के पास ज्ञान का भंडार था। उन्होंने सामुदायिक सेवा, शिक्षा और महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। मैं कई बार उनसे हुई बातचीत को कभी नहीं भूलूंगा। ओम शांति।'
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'हम समाज की उत्कृष्ट सेवा के लिए आचार्य श्री पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी श्री महाराज को हमेशा याद करेंगे। उन्होंने मानवीय पीड़ा को कम करने के लिए कड़ी मेहनत की। न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में असंख्य लोग उन्हें याद करेंगे।' गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Covid-19 से हुई मौत
28 मार्च 1942 को कच्छ में जन्मे पुरुषोत्तमप्रियदासजी महाराज, स्वामी नारायण परंपरा के पांचवें उत्तराधिकारी आचार्य थे। उन्होंने भारत सहित दुनियाभर में संप्रदाय की 250 से भी अधिक मंदिरों की स्थापना करवाई।