नेशनल

गड्ढों में तब्दील हुई सड़क तो कांग्रेसियों ने हाईवे पर कर दी धान की रोपाई

आगरा 
ग्वालियर रोड पर नेशनल हाईवे रोहता सेवला के बीच सड़क की हालत बेहद ही खराब हो चुकी है। यहां बारिश के मौसम में सड़क पर भारी गड्ढे हो गए हैं। जिसके विरोध में गुरुवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा खराब सड़क पर धान के फसल की रोपाई की गई. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों की जमीनें छीनकर यह नेशनल हाईवे बना है। लेकिन सरकार द्वारा हाईवे का रख रखाव नहीं किया जा रहा है। जगह-जगह जलभराव हो रहा है। इस नेशनल हाईवे से सैकड़ों की संख्या में वीआईपी अधिकारी व जनप्रतिनिधि गुजरते हैं। लेकिन इस समस्या की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जलभराव की वजह से मलेरिया जैसी बीमारियां पैदा हो रही हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि, उत्तर प्रदेश सरकार कहती है की प्रदेश गड्ढा मुक्त है। लेकिन नेशनल हाईवे का यह हाल है। अगर सरकार जल्द नहीं जागी और हाईवे को सही नहीं कराया गया तो यूथ कांग्रेस आंदोलन करने को विवश होगी। प्रदर्शन में मुख्य रूप से हेमंत चाहर जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, दीपक शर्मा युवा कांग्रेस नेता, मनोज सिंह, सलमान, चंद्र प्रताप गुप्ता, दीपक पंडित, आदि उपस्थित रहे।

Back to top button