नेशनल

ब्रेकिंग:कोरोना केस भारत में 10 लाख पार…24,915 लोगों की मौत…

नई दिल्ली
भारत में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच चुकी है. देश में अब रोज 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, यहां कोरोना रिकवरी रेट 63.25% है. पूरी दुनिया में कोरोना के  13,758,533 मामले सामने आ चुके हैं और करीब 6 लाख लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत के राज्यों में क्या है कोरोना वायरस से जुड़ा अपडेट, जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
दिल्ली में टेस्ट में आई तेजी
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 14,329 रैपिड एंटीजन टेस्ट और 5896 आरटी-पीसीआर टेस्ट हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल 20,225 टेस्ट हुए हैं. साथ ही अब तक कुल 7,56,661 टेस्ट हो चुके हैं. दिल्ली में फिलहाल होम आइसोलेशन में 9652 मरीज हैं. दिल्ली के अस्पतालों में अब 75.14 फीसदी बेड्स खाली हैं. कुल 15,364 बेड हैं, जिनमें से केवल 3819 पर मरीज हैं और 11545 बेड खाली हैं.
एक दिन में 1994 मरीज हुए ठीक
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1994 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 97,693 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 82.34 फीसदी हो चुका है.

Back to top button