नेशनल

गंभीर मरीजों को फ्री में दी जाएगी प्लाज्मा थेरेपी-मुख्यमंत्री पटनायक

भुवनेश्वर
कोरोना वायरस का संक्रमण ओडिशा में तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एससीबी मेडिकल कॉलेज, कटक में प्लाज्मा बैंक (Plasma Bank) का वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम नवीन पटनायक ने ऐलान किया कि ओडिशा में गंभीर रूप से बीमार Covid-19 रोगियों को मुफ्त में प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) की सुविधा प्रदान की जाएगी।

सीएम नवीन पटनायक ने कहा, मेरी सरकार ओडिशा में Covid-19 से संक्रमित लोगों को बेहतर मेडिकल सुविधा और इलाज प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मेरे और मेरी सरकार के लिए प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है। राज्य सरकार लोगों के जीवन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। इसी क्रम में कोरोना के गंभीर मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। ओडिशा में कुल 77 कोरोना मरीजों की मौत के बाद गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए प्लाज्मा थेरेपी शुरू होने जा रही है। ऐसा करने वाला ओडिशा दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद तीसरा राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा में कोई भी व्यक्ति लेटेस्ट मेडिकल टेक्नोलॉजी को पाने से वंचित नहीं रहेगा। यह राज्य सरकार का संकल्प है।

एससीबी मेडिकल कॉलेज प्लाज्मा थेरेपी ke लिए नोडल एजेंसी
जानकारी के मुताबिक, कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को प्लाज्मा थेरेपी के लिए नोडल एजेंसी के रूप में चुना गया है। ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर और कटक में तीन स्पेशल कोविड-19 अस्पतालों में गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए प्लाज्मा थेरेपी शुरू करने का निर्णय किया है। इसमें भुवनेश्वर के एसयूएम (SUM) अस्पताल और केआईआईएमएस (KIMS ) अस्पताल और कटक के अश्विनी अस्पताल प्लाज्मा थेरेपी की सुविधा प्रदान करेंगे।

Back to top button