नई दिल्ली
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 32 हजार 695 नए मामले सामने आए हैं और 606 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 9 लाख 68 हजार 876 है, जिसमें 24 हजार 915 लोगों की मौत हो चुकी है.
राहत की बात है कि अब तक 6 लाख 12 हजार 815 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 3 लाख 31 हजार 146 है. अब तक 1 करोड़ 27 लाख 39 हजार 490 सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है. 15 जुलाई यानी कल ही 3 लाख 26 हजार 826 सैंपल का टेस्ट किया गया था.
महाराष्ट्र: राज्य में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 75 को पार कर गया है. अब तक करीब 11 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक कोरोना से 1 लाख 52 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 1.12 लाख से अधिक है.
तमिलनाडु: प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा डेढ़ लाख को पार कर गया है. अब कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 51 हजार 820 है, जिसमें 2167 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 1 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 47 हजार से अधिक है.
दिल्ली: देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम गई है. अब तक कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 17 हजार के करीब है, जिसमें 3487 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 95 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 18 हजार के करीब है.
गुजरात: प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 44 हजार 552 है, जिसमें 2079 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 31 हजार 286 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 11 हजार से अधिक है.
उत्तर प्रदेश: प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब कुल मरीजों की संख्या 41 हजार 383 है, जिसमें एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 25 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 14 हजार से अधिक है.