नेशनल

रेलवे का फैसला, बिहार में कोरोना लॉकडाउन के बीच चलती रहेंगी स्पेशल ट्रेनें

सहरसा
बिहार में 16 से 31 जुलाई तक के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान भी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होते रहेगा। सहरसा से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन वैशाली एक्सप्रेस प्रतिदिन आती-जाती रहेंगी। बस ट्रेन से उतरने के बाद घर सहित अपने गंतव्य स्थानों को जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था यात्रियों को खुद से करनी होगी। इस आशय की जानकारी सहरसा स्टेशन पर पूछताछ केन्द्र से उदघोषणा के जरिए बुधवार को दी जाती रही। इधर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसका प्रसार रोकने के ख्याल से राज्य सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान वर्तमान में चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा। लॉकडाउन के लिए बिहार सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार पब्लिक ट्रांसपोर्ट के आवागमन पर रोक रहेगा। अनुमान्य गतिविधियों के तहत कोरोना से बचाव से संबंधित उपायों का पालन करते टैक्सी, आटो रिक्शा और ई रिक्शा का परिचालन जारी रखा गया है। साथ ही निजी वाहन को भी उपयोग में लाने की बात कही गई है। इसी क्रम में बिहार सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी एक पत्र में ट्रेन से बिहार राज्य पहुंचने वाले यात्रियों को स्टेशन से अपने गंतव्य तक जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के आवागमन पर रोक के कारण स्वयं के स्तर पर वाहन की समुचित व्यवस्था करने का आग्रह किया गया है। इस कारण 16 से 31 जुलाई तक की लॉकडाउन अवधि में ट्रेन से बिहार राज्य आने वाले यात्रियों द्वारा स्टेशन से आगे अपने गंतव्य तक के लिए स्टेशन पहुंचने से पूर्व सवारी की समुचित व्यवस्था अपेक्षित है। जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।
 
सीनियर डीसीएम के निर्देश पर हुई उदघोषणा
सहरसा सहित अन्य स्टेशनों के पूछताछ केन्द्र से उदघोषणा समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र के निर्देश पर होती रही। सहरसा में डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव खुद खड़े रहकर पूछताछ केन्द्र से उदघोषणा कराते रहे कि यात्री लॉकडाउन अवधि में स्टेशन से गंतव्य जाने को खुद वाहन की व्यवस्था कर लें।

सहरसा सहित अन्य स्टेशनों से 11 हजार यात्रियों ने की यात्रा
सहरसा सहित अन्य स्टेशनों से दिल्ली के लिए खुली स्पेशल ट्रेन से बुधवार को 11 हजार से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। सीपीआरओ ने कहा कि बुधवार को पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से 33 हजार यात्रियों ने स्पेशल ट्रेन से यात्रा की।

Back to top button