नेशनल

मेघालय में 24 से 31 जुलाई तक नो एंट्री, बंद रहेंगे सभी प्रवेश रास्‍ते

शिलांग
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से पूरा देश परेशान है। बड़े राज्‍यों की हालत तो खराब है ही, मेघालय जैसे छोटे प्रदेश भी चिंतित हैं। यहां बाहरी राज्‍यों से आने वाले लोगों की वजह से कोरोना केस बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए मुख्‍यमंत्री कोनराड संगमा ने राज्‍य के सभी प्रवेश मार्गों को 24 से 31 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया है।

मुख्‍यमंत्री संगमा ने बुधवार को बताया कि मेघालय के प्रवेश बिंदुओं बैरिनहाट, रटछेरा, बजेंगडोबा, टिकिरीकिलिया, मिरजुमला और हल्‍लीडेगंज को 24 से 31 जुलाई तक बंद रखा जाएगा। बाहरी राज्‍यों से आने वालों लोगों पर लगाम लगाकर ही बढ़ते कोरोना के मामलों को रोका जा सकेगा।

मेघालय में 300 पार कोरोना मामले
गौरतलब है कि मेघालय में अबतक 318 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 2 की मौत हो चुकी है जबकि 66 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इस प्रकार कुल ऐक्टिव केसों की संख्‍या 250 है। मेघालय सरकार का मानना है कि बाहरी राज्‍यों से आ रहे लोगों की वजह से मेघालय में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

Back to top button