नेशनल

क्या ब्राजील को पीछे छोड़ भारत दूसरा सबसे बुरी तरह प्रभावित देश बनने की राह पर?

 
चेन्नई 

दुनिया भर में कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित देशों में अमेरिका और ब्राजील का नाम सबसे ऊपर है. केसों की संख्या को लेकर इन दोनों देशों से दूरी पर स्थित भारत का नंबर तीसरा है. लेकिन चिंताजनक बात ये है कि स्थिति बदल सकती है.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (JHU CSSE) का डेटा दिखाता है कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से, हर दिन जुड़ने वाले नए केसों की पूर्ण संख्या (एब्सोल्यूट नंबर) अमेरिका में सबसे अधिक रही है. इसके बाद ब्राजील और फिर भारत का नंबर आता है.

मई के अंत तक महामारी को लेकर अमेरिका में शिखर बीत गया लगता था और उसके बाद ब्राजील में हर दिन सबसे नए केस सामने आए. ये स्थिति जून के अंत तक चली. लेकिन फिर अमेरिका में दोबारा तेजी से हर दिन नए केस बढ़ने लगे और उच्चतम स्तर पर पहुंचने लगे, जबकि अमेरिका को अभी नया शिखर देखना बाकी है.
 
इस बीच, जुलाई की शुरुआत से ब्राजील में दैनिक नए केसों की संख्या स्थिर होती दिखने लगी है. वहीं दूसरी ओर, भारत में अभी तक कोई शिखर या पठार नहीं दिखे हैं. यहां हर दिन नए केस लगातार बढ़ रहे हैं.

12 जुलाई को, अमेरिका के बाद किसी भी देश के लिए भारत में दूसरी सबसे अधिक दैनिक नए केसों की वृद्धि हुई. 13 अप्रैल के बाद पहली बार भारत ने इस मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ा, 12 जुलाई को ब्राजील ने उस दिन 25,000 से कम नए केस दर्ज किए, वहीं भारत में इस दिन लगभग 29,000 नए केस सामने आए. अगर ऐसा ही ट्रेंड जारी रहता है, तो भारत कुल केसों की संख्या में में ब्राजील को पीछे छोड़ने वाले रास्ते पर बढ़ सकता है.
 
तीन सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में, भारत में सबसे तेजी से यानि हर 21 दिन में केसों की संख्या दोगुनी हो रही है. हालांकि इसकी वृद्धि दर बहुत धीरे कम हो रही है. ब्राजील अपनी वृद्धि दर को काफी हद तक कम करने में कामयाब रहा है. जुलाई की शुरुआत में, ब्राजील में हर 24 दिन और भारत में हर 20 दिन में केस दोगुने हो रहे थे. 12 जुलाई तक, ब्राजील में केस दोगुने होने में 32 दिन लग रहे थे.

इस बीच, अमेरिका असल में उलटी दिशा में बढ़ने लगा है. तीनों सर्वाधिक प्रभावित देशों में अमेरिका में महीने की शुरुआत की तुलना में अब ज्यादा तेजी से केस बढ़ रहे हैं. 1 जुलाई को अमेरिका में हर 40 दिन में केस दोगुने हो रहे थे. ये अवधि अब घटकर 36 दिन पर आ गई है.
 
हर दिन मौतों के आंकड़े को लेकर भी भारत 12 जुलाई को दूसरे स्थान पर था. हालांकि अधिकतर दिनों में भारत में अभी भी तीन देशों की तुलना में सबसे कम मौतें दर्ज हुई हैं लेकिन ये ऐसा देश बना हुआ है जहां हर दिन मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

12 जुलाई को, ब्राजील में 631, भारत में 501 और अमेरिका में 428 मौतें दर्ज हुईं. हालिया केसों की बढ़ोतरी के बावजूद अमेरिका में हर दिन होने वाली मौतों का आंकड़ा कम हो रहा है. ब्राजील में ये आंकड़ा स्थिर दिखाई देता है.

Back to top button