छत्तीसगढ़

TI को हटाकर यातायात थाने में किया पदस्थ..प्रशिक्षु डीएसपी बना प्रभारी..

रायपुर 

SSP ने टीआई राकेश चौबे को हटा दिया है। देवेंद्र नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार चौबे को देवेंद्र नगर थाना प्रभारी पद से हटाते हुए ट्रैफिक में भेजा गया है। प्रशासनिक वजहों से निरीक्षक राकेश कुमार चौबे पर ये गाज गिरी है। राकेश चौबे के खिलाफ कई तरह की शिकायतें आ रही थी, जिसकी वजह से SSP ने तत्काल प्रभाव से उन्हें हटाते हुए यातायात थाने में पदस्थ किया है। राजधानी में प्रशिक्षण के बाद उप पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा को पहली पोस्टिंग दी गई है। प्रशिक्षु डीएसपी को थाना देवेंद्र नगर का स्वतन्त्र थाना प्रभारी बनाया गया है।

Back to top button