मधेपुरा
बिहार के मधेपुरा जिले में अलग-अलग जगहों पर नहाने के दौरान धार और नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी। सदर प्रखंड के बराही वार्ड दो में दो सगे भाई धार में नहाने के दौरान मौत के शिकार हो गए। वहीं सिंहेश्वर प्रखंड के भवानीपुर में नदी में नहाने के दौरान एक बच्चे की जान चली गयी। बराही पंचायत के वार्ड चार निवासी शंभू स्वर्णकार के पुत्र रोहित कुमार (10) और मोहित (8) दोनों भाई पंचायत भवन स्थित तुला बाबा स्थान के पास धार में नहा रहे थे। गांव के कई अन्य बच्चे भी धार में नहा रहे थे। इसी दौरान धार मोहित गहरे पानी में चला गया। छोटे भाई को डूबते देख बड़ा भाई रोहित उसे बचाने के लिए पानी में आगे बढ़ गया। गहरे पानी में जाने के दौरान दोनों बच्चे धार में बह गए। मौके पर मौजूद बच्चों के शोर मचाने पर जमा हुए गांव के लोगों ने उसकी तलाश की। ग्रामीण ने एक भाई को बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इस बीच एसडीआरएफ की टीम ने दूसरे भाई की तलाश की लेकिन उसको कामयाबी नहीं मिल सकी। बाद में दूसरे गांव के गोताखोर ने दूसरे भाई का शव बरामद किया। दो सगे भाइयों की डूबने की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातम पसर गया। दूसरी ओर सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र भवानीपुर पंचायत के वार्ड चार में मंगलवार को नदी में नहाने के दौरान दुखा पौद्दार के सात वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार की मौत हो गयी। काफी खोजबीन के बाद करीब एक घंटे बाद शव को पानी से निकाला गया। बच्चे की डूबने से मौत होने की खबर से गांव में शोक की लहर है।