नेशनल

स्पाइक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल तैनात होगी LACपर

नई दिल्ली
    लगातार दूसरे साल एंटी टैंक मिसाइल स्पाइक खरीद रही सेनापिछले साल बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद इजराइल से खरीदाIAF भी कुछ मानव रहित हवाई वाहनों को खरीदना चाह रही

चीन ने जहां एक ओर पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास टैंकों सहित अपने कई भारी हथियारों की तैनाती कर रखी है, वहीं अब भारतीय सेना भी सीमा पर अपनी क्षमताओं को मजबूत करने के इरादे से इजरायल से स्पाइक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों को खरीदने की योजना बना रही है.

इजराइल से स्पाइक मिसाइलों के लिए पिछले एक साल में यह दूसरा ऑर्डर होगा, क्योंकि इनमें से पहले सक्षम मिसाइलों का अनुबंध आपातकालीन शक्तियों के तहत हस्तांक्षरित किया गया था और अब इसे शामिल कर लिया गया है और नॉर्दर्न कमांड में तैनाती कर दी गई है.

सेना की ओर से 12 स्पाइक लॉन्चर्स और 200 से ज्यादा मिसाइलों को इमरजेंसी फाइनेंशियल पावर के तहत फॉरवर्ड इन्फेंट्री यूनिट्स के रिपीट ऑर्डर के लिए भेजा जा रहा है.'

पिछले साल बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद दिए गए तत्कालीन आपातकालीन वित्तीय सालों के तहत लगभग बराबर मिसाइलों और लॉन्चर्स का अधिग्रहण किया गया था. सेना ने पहले से ही इन मिसाइलों को पाकिस्तान से सटे सीमा पर तैनात कर रखा है और अब अगले चरण के तहत चीनी मोर्चे पर जा तैनाती की जाएगी.

मावन रहित हवाई वाहनों की दरकार

दूसरी ओर, भारतीय वायुसेना भी इजरायल से कम संख्या में मानव रहित हवाई वाहनों को खरीदना चाह रही है क्योंकि उन्हें आवश्यक संख्याओं को पूरा करना है.

सेना इसी समय अमेरिका से एक्सेलिबुर आर्टिलरी गोला बारूद भी खरीदने जा रही है. सरकार ने युद्ध की तैयारियों के लिए अधिग्रहित की जाने वाली प्रत्येक वस्तु को हासिल करने के लिए सभी तीनों के सेनाओं के उप प्रमुखों को 500 करोड़ रुपये दे दिए हैं.

Back to top button