नेशनल

पाक ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम,नागरिकों को निशाना बनाते हुए की गोलीबारी

नई दिल्ली
पाकिस्तान ने कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार शाम तंगधार सेक्टर में सेना की चौकियों और नागरिकों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान भारत की तरफ जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। पाकिस्तानी सेना उन आतंकवादियों की मदद के लिए बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है जो हिमपात के कारण मार्ग बंद होने से पहले भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 3००-4०० से अधिक प्रशिक्षित आतंकवादी भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के लिए मौके का इंतजार कर रहे हैं। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि आतंकवादियों की किसी भी तरह की घुसपैठ की कोशिश को विफल करने के लिए नियंत्रण रेखा पर तैनात जवान हाई अलर्ट पर हैं। 
 

Back to top button