नेशनल

जम्मू-कश्मीर में इस समय कड़ाके की ठंड का सामना किया जा रहा, बर्फबारी के आसार, यात्रियों के लिए हाई अलर्ट जारी

जम्मू कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में इस समय कड़ाके की ठंड का सामना किया जा रहा है और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। कश्मीर के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई और गुरुवार से पहाड़ों पर हल्का हिमपात और निचले इलाकों में वर्षा की संभावना है। श्रीनगर और जम्मू में हालांकि शुष्क मौसम रहा, लेकिन आसमान में बादल बने रहे।
 
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कश्मीर में तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है, जिससे ठंड और बढ़ने की आशंका है। जम्मू में भी हल्का कोहरा और ठंड महसूस हो रही है। अधिकतम तापमान में गिरावट आ रही है, जिससे दिन में ठंड का असर बढ़ रहा है। जम्मू का अधिकतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो पिछले दिन की तुलना में हल्का कम है।

विभाग ने यह भी जानकारी दी कि आगामी दिनों में कश्मीर में दो पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा। पहला विक्षोभ बुधवार से सक्रिय हो चुका है और 2 जनवरी दोपहर तक प्रभावी रहेगा, जबकि दूसरा विक्षोभ 3 से 6 जनवरी के बीच अधिक तीव्रता से असर दिखाएगा। इस विक्षोभ के चलते घाटी के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से भारी बर्फबारी हो सकती है, जबकि 4 और 5 जनवरी को इसका प्रभाव अधिक होगा।

Leave a Reply

Back to top button