भारत में आंकड़ा 9 लाख पार, दुनिया भर में 1.3 करोड़ कोरोना केस

नई दिल्ली
दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अभी तक विश्व में 13,061,792 केस सामने आ चुके हैं. वहीं, 5.71 लाख लोगों की इस महामारी से जान जा चुकी है. भारत में कोरोना मामलों की संख्या 9 लाख के पार पहुंच चुकी है और 23,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, भारत में रिकवरी रेट काफी बेहतर है. यहां 5.66 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. भारत के सभी राज्यों से कोरोना (Covid-19) से जुड़ी अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
छत्तीसगढ़ में ठीक हुए 3,202 मरीज
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 184 नए केस और 9 लोगों की मौत
एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 49
कुल केस- 4,265
कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,202
एक्टिव केस- 1,044
कुल मौतें- 19
बिहार में अबतक 134 की मौत
बिहार में पिछले 24 घंटे में 1116 नए केस और 9 लोगों की मौत
कुल केस- 17421
कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या- 12,364
एक्टिव केस- 5,057
कुल मौतें- 134