पठानकोट
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ और थल सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने सोमवार को जम्मू-पठानकोट रीजन का दौरा किया. जनरल नरवणे ने राइजिंग स्टार कॉर्प्स के अग्रिम इलाकों में तैनात सैनिकों, सुरक्षा इंतजामात और ऑपरेशन की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली. सेना प्रमुख ने गुर्ज डिवीजन के अग्रिम इलाकों का भी दौरा किया.
जीओसी गुर्ज डिवीजन मेजर जनरल वाईपी खंडूरी ने सेना प्रमुख को सुरक्षा व्यवस्था और ऑपरेशनल तैयारियों के संबंध में जानकारी दी. जनरल नरवणे ने सैन्य अधिकारियों से साफ कर दिया कि पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन और आतंकियों की घुसपैठ को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है. उन्होंने कहा कि सेना और सरकार की सभी एजेंसियां लगातार मिलकर काम कर रही हैं
जनरल नरवणे ने साफ कर दिया कि हम विरोधियों की ओर से छेड़े जा रहे छद्म युद्ध के नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे. अपने जम्मू-पठानकोट रीजन के दौरे के दौरान सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिमी कमान की सभी रैंक्स को संबोधित किया और सैनिकों का मनोबल बढ़ाया.
सेना प्रमुख ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सेना दुश्मनों के किसी भी दुस्साहस को विफल बनाने और हालात संभालने में सक्षम है. उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में पश्चिमी कमान के प्रयासों और ऑपरेशन नमस्ते की सराहना की.
इससे पहले, राइजिंग स्टार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना प्रमुख को ऑपरेशनल तैयारियों, सुरक्षा के बुनियादी ढांचे को अपग्रेड किए जाने और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मसलों पर जानकारियां दीं. जम्मू पहुंचे सेना प्रमुख का लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी के साथ ही मेजर जनरल वीबी नायर और एएस पठानिया ने स्वागत किया.