नेशनल

अशोक गहलोत के करीबियों को घर आयकर विभाग का छापा

जयपुर
राजस्थान में सियासी जंग तेज हो गई है। पूरी रात सरकार बचाने के लिए कांग्रेस खेमे में मंथन जारी है। वहीं, डिप्टी सीएम सचिन पायलट दिल्ली में कैंप किए हुए हैं। सियासी शह-मात के खेल में सीएम अशोक गहलोत के करीबियों के घर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। कांग्रेस का आरोप है कि ये कार्रवाई बदले की भावना से हो रही है।

अशोक गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के घर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। दोनों के दिल्ली और राजस्थान के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। हालांकि आधिकारिक रूप से आयकर विभाग की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा सीएम अशोकर गहलोत के पॉलिटिक्ल और फंड मैनेजर हैं।

दरअसल, यह छापेमारी तब हो रही है, जब अशोक गहलोत ने विधायक दल की जयपुर में बैठक बुलाई है। वहीं, डिप्टी सीएम सचिन पायलट अभी दिल्ली में कैंप किए हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गहलोत के दोनों करीबियों के 24 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इसे लेकर सीएम गहलोत की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

Back to top button