नेशनल

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से पीएम मोदी ने तकनीक के जरिए आने वाले बदलावों को लेकर की बात

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी। पीएम मोदी ने पिचाई से तकनीक के जरिए भारतीय किसानों और युवाओं की जिंदगी में आने वाले बदलावों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'आज सुबह, सुंदर पिचाई से अच्छी बातचीत हुई। हम दोनों ने विभिन्न मुद्दों पर विशेषकर तकनीक की ताकत से भारत के किसानों, युवाओं के जीवन में आने वाले बदलावों पर चर्चा की।'

 

 

पीएम मोदी ने लिखा, 'चर्चा के दौरान, मैंने और सुंदर पिचाई ने कोरोना वायरस के कारण काम के कल्चर में आए नए बदलाव पर भी बात की। हमनें महामारी के दौरान खेल आदि के क्षेत्रों में चुनौतियों पर भी चर्चा की। इसके अलावा डाटा सिक्योरिटी और साइबर सिक्योरिटी को लेकर भी बातचीत की है।' प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि मुझे जानकर खुशी हुई कि कैसे गूगल ने विभिन्न क्षेत्रों, जैसे- एजुकेशन, डिजिटल इंडिया, डिजिटल पेमेंट आदि पर काम किया है।
 

Back to top button