नेशनल

Plane Crash: टेकऑफ के दौरान प्लेन क्रैश..19 लोग थे सवार, 18 लोगों की मौत..

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेकऑफ के दौरान सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

नेपाल। नेपाल के काठमांडू में बुधवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेकऑफ के दौरान सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 19 लोग सवार थे। 18 लोगों की मौत हो गई है। वहीं घायल पायलट कैप्टन मनीष शाक्य को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, प्लेन ने सुबह करीब 11 बजे त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इसके कुछ ही देर के अंदर यह क्रैश हो गया। 9N-AME प्लेन सूर्या एयरलाइन्स का था। हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सूर्या एयरलाइंस के ही स्टाफ थे, जबकि बाकी 2 क्रू मेंबर्स थे। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंची।

क्रैश के बाद विमान में आग लग गई थी। मौके पर अग्निशमन कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों की टीम तैनात की गई है। फायर ब्रिगेड और सुरक्षाकर्मियों की टीम हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Back to top button