नेशनल

UP के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़, 122 लोगों की मौत 150 से अधिक घायल..

बाबा भगवा पोशाक नहीं सत्संग में सफेद सूट और सफेद जूते पहनते.. SI की नौकरी में यूपी के 12 थानों में पोस्टिंग. अब कई IAS-IPS अफसर चेले..

यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई इस घटना में 122 लोगों की मौत हो गई जबकि 150 से अधिक लोग घायल हो गए जिनकी हालत खराब है। बताया जाता है बाबा भगवा पोशाक नहीं सत्संग में सफेद सूट और सफेद जूते पहनते है साथ ही सफेद रंग की टोपी पहन कर समागम में आते है भोले बाबा की पहले पुलिस में SI की नौकरी में यूपी के 12 थानों में पोस्टिंग थी अब कई IAS-IPS अफसर उनके चेले हैं,यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई। इसमें महिलाएं और बच्चे फंस गए। भीड़ ने उन्हें कुचल दिया। अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हैं।

भोले बाबा कौन है. भोले बाबा का असली नाम नारायण हरि और वह एटा के रहने वाले हैं।भोले बाबा एटा जिले के बहादुर नगरी गांव के रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई एटा जिले में हुई। वह कांशीराम नगर में पटियाली गांव के रहने वाले हैं। बचपन में पिता के साथ खेती-किसानी करते थे।

अध्यात्म की तरफ जाने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर साकार विश्वहरि रख लिया। उनकी पत्नी भी समागम में साथ रहती हैं। वह किसी अन्य बाबा की तरह भगवा पोशाक नहीं पहनते। वह अपने सत्संग में सफेद सूट और सफेद जूते में नजर आते हैं। कई बार कुर्ता-पैजामा और सिर पर सफेद टोपी भी लगाकर सत्संग करने पहुंचते हैं।

Leave a Reply

Back to top button